नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- अश्नीर ग्रोवर इन दिनों अपने शो राइज एंड फॉल को लेकर छाए हुए हैं। वह शो के होस्ट हैं और इसमें कई सेलेब्स कंटेस्टेंट्स बनकर गए हैं। अब अश्नीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि रिएलिटी शो कंटेस्टेंट्स के लिए ज्यादा होना चाहिए ना कि किसी स्टार के लिए जो उसे होस्ट कर रहा है। अश्नीर के इस स्टेटमेंट से सब यही अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं उन्होंने सलमान के लिए तो ये तंज नहीं कसा।क्या बोले अश्नीर सलमान खान और अश्नीर ग्रोवर के बीच कुछ खास बॉन्ड नहीं है। शोशा से बात करते हुए अश्नीर ने कहा, 'रिएलिटी शोज कंटेस्टेंट्स के लिए होना चाहिए, लेकिन भारत में हमारे कई बड़े शो हैं जिसमें कई बड़े स्टार हैं। इस वजह से वह शो उनको लेकर ज्यादा हो जाता है, ना कि कंटेस्टेंट्स को लेकर। लेकिन फैक्ट यह है कि कौन इसमें घंटे लगा रहा है? भाई आ...