बाराबंकी, सितम्बर 19 -- बाराबंकी। पैतृक जमीन के बंटवारे के विवाद में सगे भाईयों ने अपने भाई को मारपीट कर परिवार सहित भगा दिया। कुछ समय बाद रास्ते में पीड़ित ने भाई से जमीन के बंटवारे की बात की तो विपक्षी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने करीब ढाई माह बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। रामनगर थाना के ग्राम तपेसिपाह निवासी प्यारे लाल पुत्र रामखेलावन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि राजकुमार, राजेंद्र प्रसाद व राममूरत उसके भाई हैं। शिवा पुत्र राजकुमार भतीजा है। पीड़ित प्यारेलाल का आरोप है कि उनके भाई व भतीजा उसका घर, घर का सामान व जमीन हड़पने की नियत से कुछ माह पहले उसके साथ मारपीट की। उसे, उसके बेटे व पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़ित ने बताया कि उसने थाने से लेकर तहसील तक कई बार शिकायती पत्र द...