हापुड़, फरवरी 20 -- हापुड़। ट्रक चालक समेत तीन लोगों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी स्वामी भाईयों को लाठी, लोहे की राड से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी निवासी अर्पित चौधरी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उनकी एक ट्रान्सपोर्ट कंपनी शुभ लास्टिक सर्विस नाम से है । जिसमें ट्रक का चालक जसरूपनगर निवासी सोनू कुमार है और हेल्पर सिद्धार्थ है । कुछ समय से ये दोनो मिलकर पीड़ित व उसकी गाडी को आर्थिक रूप से हानि पहुंचा रहे थे।13 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे पीड़ित ने चालक से फोन कर ट्रक को गोदाम पर लाने और हिसाब करने के लिए कहा। इस पर चालक आना कानी करने लगा तो उन्ह...