गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता स्नेह के बंधन का त्योहार राखी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक तो है ही, इसमें मुंह मीठा कराना और बहनों को गिफ्ट देना भी बेहद अहम है। लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ी, तो गिफ्ट का दायरा भी बढ़ गया है। ऐसे में किसी ने बहनों के लिए स्कूटर बुक कराया है, तो कोई मोबाइल के साथ इलेक्ट्रॉनिक सामान गिफ्ट देगा। विभिन्न शो रूम में भाईयों ने बहनों को गिफ्ट देने के लिए 20 से अधिक स्कूटर की बुकिंग करा ली है। देवरिया रोड पर डीपी मोटर्स के शोरूम पर चौरी चौरा निवासी महेंद्र तिवारी ने 9 अगस्त को डिलिवरी के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कराई है। स्कूटर का कलर तय होने के बाद सुविधा के सभी सामान लग गए हैं। महेन्द्र बताते हैं कि बहन ने इसी साल इंटर पास कर बीटेक में प्रवेश लिया है। रक्षाबंधन के गिफ्ट की जानकारी उसे नही...