मथुरा, अगस्त 10 -- जिला कारागार में निरूद्ध 898 बंदी भाईयों को 1549 बहनों ने रक्षा सूत्र बांध कर उनसे अपराध की राहत छोड़ने का वचन लिया। राखी बांधने पहुंची बहनों का जेल प्रशासन ने जलपान से स्वागत किया। जेल प्रशासन की ओर से जेल परिसर में बहन भाईयों की खुली मुलाकात कराई गई। जेल में भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया गया। जेल में निरूद्ध भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए सुबह से ही बहनें उमड़ने लगीं। इसके लिए जेल प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए थे। जेल के बाहर बहनों के लिए शरबत का काउंटर लगाया गया था। उन्हें बिस्कुट का पैकेट और साथ आए बच्चों को चाकलेट दी गई। राखी बांधने के दौरान कई भावुक पल भी देखने को मिले। भाई बहन एक दूसरे से गले मिलकर रोते बिलखते दिखाई दिए। बिना राखी के जेल पहुंची बहनों को जेल प्रशासन की ओर से राखी उपलब्ध क...