सीतापुर, अक्टूबर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। हरगांव कस्बे में बीती रात एक युवक ने अपने भाईयों के साथ मिलकर लोहे की रॉड और बेलचा से पीट-पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाटर उतार दिया। मृतका के पिता की तहरीर पर मृतका के पति समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतका के पति को पुलिस ने मयआला कत्ल के गिरफ्तार भी कर लिया है। सुर्जीपारा गांव निवासी संदीप पुत्र बेंचेलाल का शनिवार की देर रात खाना खाने के दौरान उसकी पत्नी सुमन से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर संदीप ने अपने भाइयों जगरूप, अनिल और पारिवारिक सदस्य विक्रम पुत्र प्रहलाद के साथ मिलकर लोहे की रॉड, बेलचा और स्टूल से सुमन देवी (36) पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में मृतका सुमन देवी ने फोन पर ग्राम नकुरी कला निवासी अपने पिता राम आसरे पुत्र हुलास...