उरई, मई 1 -- कोंच। देवगांव में दो भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद हो गया। मामला इतना तूल पकड़ा कि एक भाई के ससुराल पक्ष के लोगों ने दूसरे भाई की पिटाई कर दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय मांगा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवगांव निवासी अवनीश कुमार पुत्र राजू ने दिन गुरुवार को प्रार्थना पत्र िदया। इसमें बताया कि एक मई दोपहर जब उसका अपने भाई से आपस मे विवाद हो रहा था। आरोप है िक उसके ससुर भी मौके पर मौजूद थे तथा उनके साथ दो तीन अज्ञात लोग भी थे। विवाद को देखते हुए ससुर ने उसके िसर में सरिया से वार कर मारपीट की। चिल्लाने पर मेरी पत्नी संजना अवनीश कुमार व बहन संगीता ने आकर बचाया। उसे जान से मारने की धमकी दी। अवनीश कुमार ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...