लातेहार, सितम्बर 4 -- लातेहार,हिटी। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकृति पर्व करमा बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इससे पहले अखड़ा की विशेष साज-सज्जा की गई है। कुंआरी कन्याएं दिनभर व्रत रख शाम को करम देव की पूजा अर्चना की। करमदेव से अपने भाई की सुख-समृद्धि की कामना की। संध्या में ग्रामीण के द्वारा अखड़ा में करम डाली लगाया गया था। अखड़ा में करम डाली स्थापित करने के बाद पाहन के द्वारा पूजा-अर्चना कराई गई। पूजा के बाद रात भर अखड़ा में परंपरागत गीतों के साथ मांदर के थाप में लोग खूब झूमें। सरना समिति सह जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि करमा पूजा एकता और भाईचारगी के साथ जीवन जीने की सीख देता है। सभी वर्गों को मिलजुल कर अपनी-अपनी तरक्की का संदेश देता है। वर्तमान परिपेक्ष्य में करमा पर्व की महत्ता ज्यादा है। आज समाज में सामूहिक...