नोएडा, जुलाई 14 -- रबूपुरा, संवाददाता। गांव भाईपुर ब्रह्मनान स्थित प्राचीन नानकेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने भगवान भोले शंकर को जल चढ़ाया। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा। मंदिर में जलाभिषेक के लिए सुबह श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी रहीं, वहीं दोपहर बाद तक भी लोगों का तांता लगा रहा। यहां सुचारू रूप से जलाभिषेक की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की तरफ से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सुबह मंदिर के कपाट खुलने के बाद से ही श्रद्धालुओं की लम्बी लाइनें लग गई। सावन का पहला सोमवार होने की वजह से बड़ी संख्या में शिव भक्त पैदल चलकर और अपने वाहनों में सवार होकर मंदिर पहुंचे। भीड़ को संभालने के लिए मौके पर भारी संख्य...