बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव भाईपुरा में दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। देहात पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में एक पक्ष की ओर से गांव भाईपुरा निवासी पीड़ित भूरा पुत्र हसन खां ने तहरीर देकर बताया कि 16 सितंबर को वह अपने घर के दरवाजे पर खड़े हुए थे। उनके साथ उनका भतीजा सारिख भी था। आरोप है कि उसी दौरान गांव के ही आरोपी सबरेज एवं कलवा वहां पहुंचे और उनसे गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। शोर मचाने पर लोगों को एकत्र होते देखकर आरोपी भविष्य में हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ...