भोपाल, अक्टूबर 22 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाईदूज के मौके पर लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने योजना की मासिक राशि में 250 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की, जिसके बाद अब हर महीने 1500 रुपये लाभार्थियों के खाते में आएंगे। साथ ही, भाईदूज के अवसर पर विशेष तौर पर 1500 रुपये की अतिरिक्त किस्त भी ट्रांसफर की जाएगी।250 रुपये की बढ़ोतरी, नया पड़ाव पहले लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये मिलते थे। अब भाईदूज से यह राशि बढ़कर 1500 रुपये हो गई है। सीएम ने कहा, "यह हमारी बहनों के लिए सम्मान और सशक्तिकरण का कदम है।" यह बढ़ोतरी लाखों महिलाओं के लिए आर्थिक सहारा मजबूत करेगी।भाईदूज की विशेष किस्त त्योहार को और खास बनाने के लिए सीएम ने लाड़ली बहनों के खातों में 1500 रुपये की अतिरिक्त...