बरेली, अक्टूबर 24 -- फरीदपुर, संवाददाता। भाई दूज पर मां को ननिहाल छोड़कर वापस आ रहे युवक की बाइक में सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइिकल ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। गुरुवार को थाना बारादरी क्षेत्र के नवादा शेखन निवासी 18 वर्षीय अभिषेक सागर अपनी मां मुन्नी देवी को अपनी ननिहाल फरीदपुर के मेहतरपुर तेजासिंह गांव छोड़कर बाइक से लौट रहा था। लौटते वक्त फरीदपुर थाना क्षेत्र के कंजा मोड़ के पास गलत साइड से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लि...