रामपुर, अक्टूबर 23 -- भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक भैया दूज के लिए भी बाजार सजकर तैयार है। बाजार में मिठाई और गिफ्ट की दुकानों पर गिफ्ट पैक बनाए गए हैं। इनकी कीमत दो सौ से दो हजार रुपये तक हैं। इसमें चॉकलेट, ड्राईफ्रूट, मिठाई और शीतल पेय समेत अन्य पदार्थ हैं। भाईदूज का पर्व आज है। इसके लिए बाजारों में बुधवार को जमकर खरीदारी की गई। नारियल के गोले व मिष्ठान की खरीदारी सुबह से ही बाजारों में शुरू हो गई। भाईदूज को लेकर बहनें एक दिन पहले ही सुबह से ही उत्‍साहित देखीं गईं। बुधवार को बाजार में मिठाई से लेकर गोले तक की बिक्री हुई। गिफ्ट गैलरियों में भी भीड़ दिखी। वहीं,शुगर फ्री मिठाइयों और ड्राईफ्रूट के साथ शुगर फ्री मिठाइयों की मांग ज्यादा रही। भाइयों ने खरीदे उपहार रामपुर। भाईदूज पर बहनों के लिए उपहार देने की परंपरा रही है। इसके लिए बाज...