कोडरमा, जुलाई 4 -- डोमचांच। मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर गुरुवार को डोमचांच थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने की, जबकि संचालन अंचल पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार ने किया। बैठक में अंचल अधिकारी रविंद्र पांडेय ने दोनों समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर प्रशासन को सहयोग दें ताकि मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है। किसी भी तरह की समस्या या विवाद की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। ताजिया जुलू...