भागलपुर, जुलाई 2 -- अनुमंडल में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर अनुमंडल सभागार में अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी ट्रैफिक सह साइबर डीएसपी डीसीएलआर सहित सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में मुहर्रम के मौके पर निकलने वाले ताजिया जुलूस की निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण तथा संभावित संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। एसडीओ ने कहा कि मुहर्रम एक महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर है। जिसे आपसी भाईचारे और पारंपरिक तरीके से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह, अफरा-तफरी या भड़काऊ गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन क...