गंगापार, जून 22 -- आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को मऊआइमा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पंकज अवस्थी ने की। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के ताजिदारों की समस्याएं सुनीं और समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत न करने की अपील की। इस अवसर पर अंसार उद्दीन चांद, शकील, वारिस, मोईज अहमद, सगीर अहमद, सन्ने, युनुस, दायम अली, हकीम उद्दीन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...