बलरामपुर, जनवरी 20 -- ललिया, संवाददाता। तुलसीपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं का पारंपरिक खिचड़ी भोज कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक कैलाशनाथ शुक्ल के आवास पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथिलेशनाथ योगी ने किया। सहभोज में संगठनात्मक एकजुटता, आपसी समन्वय एवं समर्पण का सशक्त संदेश देखने को मिला। खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष स्तर से लेकर मंडल, विधानसभा एवं जिला स्तर तक के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आपसी संवाद के माध्यम से संगठन की मजबूती, आगामी रणनीतियों तथा क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। खिचड़ी भोज को संगठन के भीतर भाईचारे, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता का प्रतीक बताया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत मह...