बलरामपुर, जनवरी 24 -- गैंसड़ी, संवाददाता। गैंसड़ी क्षेत्र में हिंदू सम्मेलन एवं समरसता भोज का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख अवध प्रांत राज किशोर रहे, जबकि मुख्य अतिथि देवीपाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह उपस्थित रहे। गायत्री परिवार से ओम प्रकाश की विशेष उपस्थिति रही। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव, समानता और राष्ट्रहित में एकजुट रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने का कार्य करते हैं और सामाजिक समरसता को मजबूत बनाते हैं। कार्यक्रम स्थल को धार्मिक व सांस्कृतिक प्रतीकों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिससे वातावरण अनुशासित ...