बरेली, मई 1 -- तुलसीमठ से संबद्ध श्री स्वामी जगन्नाथ मंदिर बाग ब्रिगटान में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा विधि-विधान से पूजन के बाद अपने स्थान पर विराजमान हुए। पूजन तुलसी मठ के महंत नीरज नयन दास ने किया। श्री राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट द्वारा कराए जा रहे देवस्थापना एवं सात दिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को भगवान को अपने स्थान पर विराजमान कराने के बाद हवन एवं पूर्णआहुति के बाद भंडारा हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। मीडिया प्रभारी रिशुल अग्रवाल ने बताया एक मई गुरुवार से भगवान के स्थापना के उपलक्ष्य मे सप्त दिवसीय संकीर्तन महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें बरेली व आसपास के क्षेत्रों के रसिक बरेली आकर श्री जगन्नाथ स्वामी जी का गुणगान करेंगे। पहले दिन श्री राधा बृजनाथ संकीर्तन मंडल के रसिक जगन्नाथ स्वामी का गुणग...