नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- भारतीय जनता पार्टी पर एक ही परिवार के कई लोगों को चुनाव में टिकट देने के आरोप लग रहे हैं। मामला स्थानीय चुनाव से जुड़ा और भाजपा अब विपक्ष के निशाने पर है। खबर है कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन ने एक ही परिवार के 6 लोगों को उम्मीदवार बना दिया है। कांग्रेस के आरोप हैं कि भाजपा अन्य दलों पर आरोप लगाती है, लेकिन खुद भी ऐसे कामों में शामिल है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेता किरण पाटिल का कहना है, 'ये स्थानीय चुनाव हैं और फैसले स्थानीय स्तर पर लिए जाते हैं, जिसमें राज्य के नेतृत्व का खासतौर पर कोई खास भूमिका नहीं होती।' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोहा नगर परिषद चुनाव में गठबंधन ने परिवार के 6 लोगों को उम्मीदवार बनाया है। इनमें गजाननक सूर्यवंशी को अध्यक्ष, पत्नी गोदावरी सूर्यवंशी, भाई सचिन सूर्यवंशी, जीजा युव...