रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। जमीन के बंटवारे को लेकर पांच भाइयों में मारपीट के दौरान तबीयत बिगड़ने से एक भाई की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम बैकुंठपुर निवासी पांच भाइयों में जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार को छोटे भाई का मकान के छज्जे को लेकर बड़े भाई से विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो बड़े भाई और उसके पुत्र ने मिलकर चारों छोटे भाइयों से मारपीट की। वहीं धक्का-मुक्की और हाथापाई के दौरान तीसरे नंबर के भाई 50 वर्षीय सुखरंजन बढ़ई को अचानक सीने में तेज दर्द उठा और वह बेसुध हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें सितारगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सुखरंजन खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। जमीन विवा...