प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। एक युवती ने एसपी को शिकायती पत्र देकर अपने ही भाइयों पर पैसा लेकर देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर इलाके में चर्चा है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है। महेशगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने एसपी को एक अक्तूबर को शिकायती पत्र दिया। उसके दो भाई नशेड़ी है, वह लोगों से पैसा लेकर उसको उनके पास भेजते हैं। वह लोग उससे जबरिया दुष्कर्म करते हैं, विरोध करने पर कहते हैं की तुम्हारे भाई पैसा लेकर हमारे पास भेजते हैं। आरोप है कि करीब दो वर्ष से उसके साथ यह घृणित कार्य हो रहा है। पीड़िता ने दुष्कर्म करने वाले कई युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का यह शिकायती पत्र सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर कार्...