नोएडा, अगस्त 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहर में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी बहनों ने अपने भाइयों के हाथ पर राखी बांधी और उनकी दीर्घायु की कामना की। वहीं, भाइयों ने भी अपनी बहनों को उनकी रक्षा करने का वचन दिया। इस दौरान घरों में चहल-पहल रही। साथ ही मिठाई की दुकानों और बाजार में काफी अधिक भीड़ रही। रक्षाबंधन को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह दिखाई दिया। सुबह राखी बांधने के समय को लेकर भी लोग असमंजस में रहे। कुछ लोगों ने पंडितों से समय पूछ कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। रक्षाबंधन को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए। भाई बहन के प्यार के प्रति कुछ त्यौहार को लेकर घरों में विभिन्न तैयारी की गई। सुबह देवी देवताओं की पूजा की गई। इसके बाद बहाने पूजा की थाली में रोली, चावल और मिठाई रखकर भाइयों के पास पह...