कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- चरवा थाने के शेखपुर रसूलपुर गांव में शनिवार दोपहर मामूली विवाद में भाइयों ने घर में घुसकर पिता और भयाहू को जमकर पीट दिया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शेखपुर रसूलपुर गांव की राजकुमारी देवी पत्नी पुरषोत्तम लाल ने बताया कि उसका पति मजदूरी करने के लिये बाहर रहता है। उसने तीन दिन पहले शंकर जी के देवस्थान पर मिट्टी डलवाया था। इससे उसके जेठ और देवर नाराज हो गये थे। शनिवार दोपहर वह घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान जेठ अपने तीन भाइयों के साथ उसके घर पहुंचा और गाली गलौच करने लगा। महिला के विरोध करने पर उन सभी ने उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे पिता खोवालाल को भी पीटा...