कौशाम्बी, मई 10 -- संदीपन घाट थाने के फरीदपुर चकताजपुर गांव निवासी कल्लू पुत्र पित्तन सरोज किसानी करता है। कल्लू ने बताया कि वह अपने सह खातेदार के साथ पैतृक जमीन पर कृषि कार्य करता है। गुरुवार दोपहर गांव के दबंग चार भाई ट्रैक्टर लेकर उसके खेत पर पहुंचे और जबरन खेत की जुताई करने लगे। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे युवक के विरोध करने पर दबंग भाइयों ने गाली गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से उसे भगा दिया। पीड़ित युवक ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...