श्रावस्ती, अगस्त 10 -- रक्षाबंधन -रक्षाबंधन को लेकर छोटे बच्चों में दिखा अधिक उत्साह -व्रत रखकर बहनों ने शुभमुहूर्त में भाइयों को बांधे रक्षासूत्र श्रावस्ती, संवाददाता टीम। रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को जिलेभर में परम्परागत तरीके से मनाया गया। दूर दराज से आकर बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। वहीं भाइयों ने उपहार आदि भेंटकर रक्षा के वचन को दोहराया। पर्व को लेकर छोटे बच्चों में सबसे अधिक उत्साह देखने को मिला। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में शनिवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व हर्षोलास के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन पर दूर दराज में रह रहे भाई बहन एक दूसरे के घर पहुंचे और भाइयों ने बहनों ने अपनी कलाई पर राखी बंधवाया। व्रत रखा और सुबह 5.47 बजे से दोपहर 2.23 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग सुभ म...