बिजनौर, सितम्बर 6 -- क्षेत्र के गांव गड़ीकपुरा में जमीन को लेकर तीन भाइयों के बीच चल रहे विवाद के चलते 65 वर्षीय बुजुर्ग पड़ोसी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। सीओ नितेश प्रताप सिंह बताया कि आरोपियों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गड़ीकपुरा में तीन भाइयों नरेंद्र, गजेन्द्र व जोगेंद्र की बीच गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। ग्राम निवासी मृतक नरेश के भाई रोहताश सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि शनिवार सुबह उनका भाई नरेश सिंह (65 वर्ष) खेत पर जा रहा था। रास्ते में ही गजेन्द्र व नरेन्द्र, कन्हैया निवासी गड़ीकपुरा और उनके रिश्तेदार नितिन, रचित ने हमला कर दिया। शोर सुन...