बांदा, दिसम्बर 27 -- बांदा। संवाददाता बबेरू कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव के निर्मल पुरवा गांव में शुक्रवार की रात भाइयों के बीच आपसी विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस टीम ने विवाद रोकने का प्रयास किया। इस पर सभी ने एकराय होकर पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। गाली-गलौज करते हुए उन्हें लात-घूसों से पीटा। पुलिस कर्मियों ने बबेरू कोतवाली को सूचना दी। इसके बाद भारी पुलिस फोर्स गांव पहुंची और हमला करने वाले महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरक्षी की तहरीर पर महिला समेत 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। न्यायालय में पेश करने के बाद शनिवार को सभी को रिमांड पर लिया गया है। कमासिन थाने में मौजूद पीआरवी का दोपहिया वाहन में शुक्रवार को शाम सूचना आई कि बबेरू के परसौली के मजरा निर्मल पुरवा में परिवार के लोग मेरे पिता उमाशंकर व...