अमरोहा, अक्टूबर 24 -- गजरौला, संवाददाता। भाई दूज पर परिवहन निगम के इंतजाम बहनों की भीड़ के आगे नाकाफी साबित हुए। भाइयों का तिलक करने के लिए गंतव्य तक जाने को निकली बहनों को डग्गामार वाहनों का भी सहारा लेना पड़ा। डग्गामार वाहन चालकों ने मनमाना किराया वसूला। बहनों ने इन वाहनों में जान जोखिम में डालकर सफर किया। भाई दूज के दिन बहनों को भाईयों के घर तक जाने में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए रोडवेज बसों की संख्या के साथ ही फेरे बढ़ाए जाने का दावा किया गया था। हालांकि भीड़ के आगे विभागीय व्यवस्था धड़ाम साबित हुई। खामियाजा भाइयों के घर जाने वाली बहनों को भुगतना पड़ा। सुबह से ही रोडवेज बस अड्डे के अलावा चौपला, इंदिरा चौक व सीओ कार्यालय के सामने सवारियों की भीड़ लगी रही। गजरौला से गुजरने वाली सभी रोडवेज बसें सवारियों से पहले से ही खचाखच भरी थीं। गजरौला...