भभुआ, अगस्त 8 -- रक्षा सूत्र बांधने पर बहनों को गिफ्ट देने के लिए भाइयों ने बाजार से की खरीदारी मायके आईं बहना सहेलियों से मिलकर दिख रहीं खुश, गांव-मुहल्ले हुए गुलजार (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को मनेगा। अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने बहना अपनी ससुराल से मायके पहुंच गई हैं। उनकी कई सहेलियां भी पहुंची हैं। वह एक-दूसरे से मिलकर गुजरे दिनों को याद कर रही हैं। बचपन में वह कहां-कहां राखी बांधने जाती थीं, स्कूल-कॉलेजों में एक साथ बिताए दिन, पढ़ाई आदि पर खूब चर्चा कर रही हैं। वह गांव-मुहल्लों की भाभियों से भी हंसी-ठिठोली करती सुनी जा रही हैं। ज्योतिषाचार्य वागीश्वरी प्रसाद द्विवेदी कहते हैं कि भारतीय संस्कृति में शादी के बाद बेटियों का परिवार उनकी ससुराल में बदल जाता है। यही संस्कार और...