संतकबीरनगर, अगस्त 9 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। रक्षा बंधन के पर्व को लेकर शुक्रवार को बाजार पूरी तरह से गुलजार रहे। बाजार पूरी तरह से जगमग हो गए हैं। हर ओर रौनक ही रौनक है। मोबाइल फोन, शूट, वाच के अलावा कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक के दुकानों की खरीदारी तेज हो गई है। भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देने की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी ओर बहने भी खूबसूरत राखियों की खरीदारी करने में जुटी हुई हैं। पर्व के एक दिन पहले का दिन होने की वजह से शुक्रवार को बाजार में हर ओर राखी गिफ्ट व समान खरीदार ही नजर आए। हालांकि खलीलाबाद शहर में शुक्रवार साप्ताहिक बंदी होने के कारण कई दुकानें बंद भी रहीं, जिससे लोगों को परेशानी भी हुई। रक्षा बंधन का पर्व नौ अगस्त शनिवार को है। इसका असर बाजार से लेकर सड़क तक दिखने लगा है। रक्षा बंधन का त्योहार भाई बहन के अटूट प्रेम का त्योह...