भभुआ, अगस्त 9 -- बहनों ने तिलक लगा आरती उतारी, फिर रक्षा सूत्र बांधकर रेशम की डोर की तरह रिश्ते को प्रगाढ़ बनाए रखने का लिया संकल्प भाइयों को राखी बांधने के लिए अपनी ससुराल से मायके आई थीं बहना बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाने के लिए भाइयों को करना पड़ा आने का इंतजार (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। भाइयों की कलाई पर शनिवार को राखी बांधकर, बहनों ने उनके प्रति अपने निर्मल और अटूट प्रेम को प्रदर्शित किया। रक्षाबंधन के इस त्योहार पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई को राखी से सजाया। यह पर्व भाई-बहन के बीच प्रेम, स्नेह और सुरक्षा के बंधन का प्रतीक है। बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है, प्यार के दो तार से संसार बांधा है जैसे गीत ऑडियो कैसेट से बजाए जा रहे थे, जिससे गली-मुहल्लों व सड़कें गूंज रही थीं। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते से जुड़ा यह ...