चाईबासा, अगस्त 10 -- चाईबासा, संवाददाता। भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षा बंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखी का धागा बांधकर मुंह मीठा करा कर लंबी उम्र की कामना की। खासकर स्कूलों और ग्रामीण इलाकों में, बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चे और बड़े, दोनों उत्सव की खुशी में डूबे, जहां बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और भाइयों ने बहनों को उपहार दिए। इस अवसर पर पूजा की परंपरा निभाई गई, जिसमें भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा के साथ राखी बांधने की विधि का पालन हुआ। रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा की ओर से रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बंधन प्यार का नामक एक भावनात्मक और स्नेह से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन एसआर रूंगटा ग्रुप के सौजन्य से 197 बटालियन सीआरपीएफ कैंप, जिला स्कूल प्रांगण,...