उरई, अक्टूबर 23 -- उरई। जनपद में गुरुवार को भैया दूज की धूम रही। शहर से लेकर गांव क्षेत्रों में पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां एक ओर बहनों ने भाईयों का तिलक कर लंबी उम्र की कामना की गई तो वहीं, भाईयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प दोहराया। इस मौके पर बहनों को उपहार स्वरुप गिफ्ट दिए गए। बड़ों के साथ नन्हे, मुन्ने भाई, बहनों ने त्योहार पर खुशियां बांटी। वहीं, मेन बाजारों में मिठाई दुकानें सुबह से ही गुलजार रहीं। उरई में भैया दूज को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। जल्द जागने के बाद बहनों ने सज संवर कर भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी आयु की कामना की और भाइयों ने भी बहनों को उनकी रक्षा का वचन दिया। इसी तरह कोंच प्रतिनिधि के अनुसार बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनका मुंह मीठा कराया और उनकी दीर्घायु की कामना की। पड़री प्रतिनिधि के...