मैनपुरी, नवम्बर 18 -- सवाल बड़ा है लेकिन समस्या उससे भी बड़ी है। सवाल ये है कि भांवत चौराहे के निकट अंडरब्रिज कब और कैसे बनेगा, समस्या ये है कि इस स्थल पर फाटक बंद होते ही हर रोज जाम का दर्द लोगों को सताता है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ही नहीं बल्कि अन्य नेताओं को शहर की लाइफलाइन से जुड़ी इस समस्या को बताया गया। मगर समाधान नहीं हो पा रहा। मंगलवार को सुबह ट्रेन आयी तो जाम लग गया। शाम को ट्रेन निकली तो फिर से जाम का सामना करना पड़ा। भांवत चौराहे से शहर के अंदर जाएं या फिर करहल चौराहे की तरफ से ईसन नदी पुल के लिए निकलें, किशनी-कुसमरा की तरफ से आएं तो भांवत चौराहे के निकट एक रेलवे क्रासिंग मिलती है। इस क्रासिंग और चौराहे के बीच की दूरी लगभग 200 मीटर है। जैसे ही ट्रेन गुजरती है या इंजन शंटिंग करता है तो फाटक बंद कर दिया जाता है। फलस्वरूप मार्...