मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- नगर के डाक बंगला के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर रविवार को ग्राम सतारन के भांतू समाज के लोगों ने सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। रविवार को ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2015 से पूर्व भांतू समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाते थे, लेकिन 2016 से अब उनके समाज के जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं। कहा कि जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाने के कारण उनके बच्चों की शिक्षा दिलाने में दिक्कतें आ रही हैं। कहा कि जाति प्रमाण पत्र जारी कराने को लेकर विभागीय अधिकारी से भी मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली। सपा विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि भांतू समाज के जाति प्रमाण पत्र बनवाए जाने की मांग विधानसभा सत्र के दौरान उठाएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्रा...