मुरादाबाद, जनवरी 30 -- भांतु समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए जिला प्रशासन पुलिस ने मिलकर प्रयास किया है। यह कोशिश की जा रही है कि समाज के लोग तरक्की करें। डीएम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में भांतु समाज को बेहतर शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर दिलाने पर जोर दिया। भांतु समुदाय उत्थान समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को हुई, जिसमें डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि वह आदर्श नगर कालोनी में नियमित रूप से स्वास्थ्य कैंप लगवाएं। जिससे कि स्थानीय लोगों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण हो सके। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि भांतु समुदाय के लोगों को विभिन्न योजनाएं जैसे-वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन इत्यादि समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं का अच्छे से सर्वे कराकर लाभान्वित किया जाए। डीएम ने जिला पूर्ति ...