मथुरा, जनवरी 19 -- क्षेत्र के भांडीरवन में राधाकृष्ण के विवाह स्थली मन्दिर के सामने लगी दुकान से गंदगी एवं अव्यवस्था होने की शिकायत बृज तीर्थ विकास परिषद व एसडीएम से की गई है। यहां पहले से ही संकरा स्थान है। उस पर बेतरतीब लगी दुकानों से यहां श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। भांडीर बिहारी मंदिर के सेवायत अभिषेक भारद्वाज ने सोमवार को बृज तीर्थ विकास परिषद एवं एसडीएम को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने मंदिर के सामने चाय दूध, पान मसाले आदि की दुकान लगा ली है। इसके मंदिर के सामने गंदगी हो रही है, वहीं श्रद्धालुओं के आवागमन में दिक्कत हो रही है। उनका आरोप है कि दुकान हटाने की कहने पर दुकानदार झगड़े पर आमादा हो गया। सेवायत ने मंदिर व श्रद्धालु हित में दुकान हटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...