सीवान, सितम्बर 29 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। नवरात्र के मौके पर प्रखंड के भांटी गांव में दो सौ साल पुराने काली माता मंदिर में अनुष्ठान चल रहा है। जहां सुबह शाम हो रही पूजा-पाठ और श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही है। गांव के युवाओं द्वारा विगत पांच वर्षों से काली मंदिर की भव्य सजावट कर ग्रामीण जनों के सहयोग से दस दिन का अनुष्ठान किया जाता है, जहां पर अंतिम दो दिन अष्टयाम के बाद पूर्णाहुति की जाती है। इस पुराने मंदिर के बारे में गांव के पुरोहित बताते हैं यह मंदिर गांव के पुरखों की देन है। मंदिर के प्रथम पुजारी स्वर्गीय राम प्रसाद पांडेय उर्फ साधु जी हुआ करते थे। जो माता की भक्ति में हमेशा लीन रहा करते थे। गांव के पूर्व दिशा में स्थित इस माता के मंदिर में कहा जाता है श्रद्धालुओं द्वारा मांगी गई मन्नत बहुत जल्द ही पूरा होता है। हालांकि, म...