कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता पिपरी के महमूदपुर मनौरी में शादी समारोह में आए मामा को भांजों ने ही पीटकर घायल कर दिया। किसी तरह लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेजा है। फरीदपुर निवासी मनोज शर्मा पुत्र मुन्नालाल शर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए रविवार को महमूदपुर मनौरी गांव गया हुआ था। उसके भांजे कुलदीप व शिवशंकर घरेलू बात को लेकर आपस में विवाद कर रहे थे। उसने झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया तो दोनों भांजों ने उस पर ही हमला बोल दिया। उसको जमकर मारापीटा। इससे उसको चोटें आई। मनोज शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...