कन्नौज, जून 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के धमे के ताल पर बुधवार की देर रात करीब 10 बजे शादी समारोह में शामिल वृद्ध पर उसके ही भांजों ने जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। किसी तरह उसके बच जाने पर हमलावरों ने उसे घेरकर तमंचे की बट मारकर लहूलुहान कर दिया। घायल को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में हमलावरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। धमे का ताल निवासी मुईद खां पुत्र अब्दुल अजीज खां ने बताया कि 25 जून बुधवार की रात करीब 10 बजे वह अपने भाई हबीब के लडक़े की शादी की दावत में मौजूद था। तभी कानपुर के गुरुवतुल्ला पार्क डिप्टी पड़ाव निवासी अफसर उर्फ शेखू व आजाम पुत्रगण मो.साबिर जो कि उसके रिश्ते में भांजे लगते हैं ने जमीनी रंजिश को लेकर कानपुर निवासी भांजे अफसर उर्फ शेखू व आजम पुत्रगण मो.साबिर उर्फ अच्छे ...