बदायूं, जून 14 -- उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने ही भांजे के साथ फरार हो गई। महिला के पति ने थाने में तहरीर देकर पत्नी और भांजे की तलाश की गुहार लगाई है। वहीं, ये मामला क्षेत्र में सुर्खियों में बना हुआ है। पीड़ित युवक दिल्ली में मजदूरी करता है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी 30 वर्षीय पत्नी 10 जून को दवा लेने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। बाद में पता चला कि उसका भांजा उसे लेकर फरार हो गया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी जाते समय घर से 30 हजार रुपये नकद और जेवर भी साथ ले गई है। पति का आरोप है कि जिस दिन पत्नी भागी, उस समय वह दिल्ली में काम कर रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही वह बदायूं लौटा और पत्नी की तलाश शुरू की, लेकिन ...