बिजनौर, मई 1 -- अवैध संबंधों का विरोध करने पर किरतपुर निवासी फारूक की जान गई थी। फारूक की पत्नी के संबंध रिश्ते के भांजने आरोपी मेहरबान से थे। जिसका पता चलने पर फारूक पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था। इसी बात से खफा होकर अमरीन ने मेहरबान से फारूक को रास्ते से हटाने के लिए कहा था। पुलिस ने आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार शाम किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव असगरपुर व बुडगरी के जंगल में एक युवक की गोली मारकर व धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की शिनाख्यत किरतपुर के मोहल्ला ढोलकियान निवासी फारूक के रूप में हुई थी। फारुख के बड़े भाई नईम ने मोहल्ला अफगानान निवासी रिश्ते के भांजे ने मेहरबान और उमर के खिलाफ घर से बुलाकर साथ ले जाने के बाद हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मंगलवार देर रात मेहरबान व उसके दोस्त उमर...