संवाददाता, सितम्बर 7 -- यूपी के कानपुर में प्रेम संबंध में बाधक बनने पर सचेंडी में मामी ने भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव गांव के बाहर बाग में दफना दिया। एक साल पहले हुई इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और भांजे को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की निशानदेही पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी के घर से 100 मीटर दूर खुदाई की तो शव के कुछ अवशेष भी मिल गए। बांदा की सावित्री सचेंडी के लालूपुर में 45 वर्षीय बेटे शिवबीर सिंह, बहू लक्ष्मी व तीन पौत्र-पौत्रियों संग किराए पर रहती हैं। पास ही वृद्धा की बेटी परिवार के साथ रहती है। उसके बेटे अमित का घर पर आना-जाना था। सावित्री ने बताया कि पिछले साल 30 अक्तूबर को दीपावली पर वह बांदा गई थी। पांच नवंबर को लौटी तो बेटा शिवबीर नहीं था। बहू से पूछा तो उसने बताया कि वह गुजरात गए ह...