मुजफ्फर नगर, अप्रैल 18 -- करीब एक माह पूर्व जानसठ तहसील क्षेत्र के तिसंग गांव से 26 साल का सागा भांजा तीन बच्चों की मां 35 साल की अपनी मामी को लेकर फरार हो गया। आरोप है कि महिला ने अपने पति को नीले ड्रम जैसा हाल करने की भी धमकी दी है। उधर, लोकलाज के डर से खामोश मामा ने शुक्रवार को एसएसपी आफिस पहुंचकर अपने भांजे के खिलाफ शिकायती पत्र देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है। पीड़ित ने पत्नी और भांजे पर नगदी और जेवरात आदि ले जाने का भी आरोप लगाया है। जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव से गत 19 मार्च को 35 वर्षीय महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर पति के 26 वर्षीय भांजे के साथ चली गई। हालांकि लोकलाज की वजह से महिला का पति इस मामले को करीब एक महीने तक दबाए रखा। कई बार मोबाइल पर पत्नी से बात भी की लेकिन वह वापस नहीं लौटी। ऊपर से नीले ड्रम जैसा हाल...