हापुड़, जून 22 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में गढ़ रोड पर मोहल्ला गांधी गंज के बाहर खड़ी मामा की कार से ढाई लाख रुपये व अन्य दस्तावेज चोरी करने वाले भांजे को पुलिस ने चितौली मार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1.70 लाख रुपये, नौ चेक बुक, पांच बैंक पास बुक, एक डेबिट कार्ड, एक आधार कार्ड, एक वोटर आईडी कार्ड, एक पेन कार्ड, एक आरसी, 20 स्टांप, चोरी में प्रयुक्त बाइक व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पकड़े गए एक आरोपी का साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर का श्याम सुंदर शर्मा प्रापर्टी डीलर हैं। 16 जून 2025 की शा...