ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 6 -- ग्रेटर नोएडा में एक शादीशुदा प्रेमी ने शुक्रवार को रिश्ते में मामी लगने वाली प्रेमिका का कत्ल कर दिया। दोनों एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस ने हत्या के महज कुछ ही घंटों बाद शनिवार को मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामी और भांजा पिछले आठ साल से रिलेशनशिप में थे। महिला के तीन बच्चे हैं, जबकि प्रेमी भी चार बच्चों का पिता है। पुलिस के मुताबिक, दादरी के मेवतियान मोहल्ले में मुकीम अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है। मुकीम ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में वेल्डिंग का काम करता है। दादरी कोतवाली क्षेत्र स्थित लुहारली गांव में मुकीम के मामा रहते हैं। मामा के घर आने-जाने के दौरान उसका अपनी मामी शबनम के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इसके बाद दोनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हैबतपुर में किराये के म...