संभल, मार्च 13 -- बहजोई के एक गांव में चन्दौसी निवासी भांजे ने मामी के जेवर चुरा लिए। उसने जेवर सर्राफ की दुकान व कई लोगों को बेच भी दिए। मामा ने घटना की तहरीर बहजोई थाने में दी। बहजोई पुलिस चन्दौसी पहुंची और भांजे को अपने साथ ले गई। चन्दौसी एक मोहल्ला निवासी 12 वर्षीय किशोर की थाना बहजोई के एक गांव में ननिहाल है। मंगलवार को किशोर अपनी ननिहाल गया। मामा घर पर नहीं थे और मामी उसे व अपने पांच वर्षीय बेटे को छोड़कर बाजार चली गई। इसी दौरान भांजे ने अलमारी के लाकर में रखे जेवर चोरी कर लिए और मामी के बेटे को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जेवर की कीमत करीब 31 लाख बताई जा रही है। बाजार से आने पर जब मामी कमरे के अंदर पहुंची तो उनकी नजर अलमारी के लाकर पर पड़ी। देखा तो उसमें से जेवर गायब थे। बेटा डर के कारण नही बता रहा था। सख्ती करने पर उसने अपनी...