बुलंदशहर, अक्टूबर 31 -- बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र में हथौड़े से पीटकर भांजे की हत्या करने के बाद मामी खुद ही थाने पहुंच गई। इज्जत पर हाथ डालने पर भांजे को मौत के घाट उतारने की बात पुलिस से कही है। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। छतारी थाना क्षेत्र के गांव सरभनना निवासी 35 वर्षीय इमरान कई वर्षों से शिकारपुर के मोहल्ला गंज सादात में अपने मामा जावेद के घर रह रहा था। गुरुवार देर शाम इमरान का अपनी मामी रुखसाना से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद रुखसाना ने इमरान के सिर पर हथौड़ा से हमला कर दिया। गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल ले जाया गया वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। बुलंदशहर से मेरठ लेकर जाते समय रास्ते में इमरान की मौत हो गई। हमले के बाद आरोपी महिला खुद ही थाने ...