मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरनगर। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर कांवड़ियों का जत्था आना शुरू हो गया हैं। इस बार कलश कावड़ अधिक संख्या में आ रही है। हर कोई अपनी अपनी मन्नत के हिसाब से जल उठा रहा है। इसी कड़ी में देर रात पानीपत जिले के शिमला गुजरात गांव निवासी कांवड़ियों की टोली 121 लीटर गंगाजल लेकर शिव चौक पर पहुंची। हरिद्वार से गंगाजल लेकर जनपद में आने वाले अधिकतर कांवड़िये दूसरे प्रदेशों के हैं। इस बार का जनपद आने वाले कांवड़िये भारी भरकर कलश कावड़ अधिक संख्या में लेकर आ रहे हैं। कोई 50 किलो गंगाजल लेकर चल रहा है, तो कोई 100-150 लीटर गंगाजल लेकर भारी भरकम कांवड़ लेकर आ रहा है। सभी कांवड़ियों के साथ उनके दोस्त, परिजन साथ चल रहे हैं। एक कांवड़िया प्रतिदिन 5 से 15 किलोमीटर की ही यात्रा करता है। भारी कांवड़ को कोई अकेला उठाकर चल रहा है, तो किसी कांव...